औरंगाबाद, फरवरी 19 -- ओबरा थाना क्षेत्र के गोड़तारा गांव में उपेंद्र सिंह के गोदाम का ताला तोड़कर अज्ञात चोर तकरीबन 150 बोरा धान ले गए। अरंडा गांव के शुभम कुमार ने बिक्री के लिए यहां धान रखा था। मंगलवार की सुबह जब ग्रामीण इस ओर आए तो गोदाम का ताला टूटा देखा। उन्होंने गोदाम मालिक को इसकी जानकारी दी। इस मामले में शुभम ने थाने में आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि घटनास्थल की जांच की गई है। प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। सरपंच रविकांत कुमार सिंह ने मामले की जांच और कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...