देहरादून, अप्रैल 26 -- कैंट क्षेत्र में चोरों ने एक गोदाम का ताला तोड़कर लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, संदीप कुमार निवासी नागलोई दिल्ली ने तहरीर दी कि वो देहरादून में ठेकेदारी करता है। कालीदास रोड पर उनका गोदाम है। शुक्रवार को वो गोदाम में ताला लगाकर खाना खाने गए थे। इस दौरान चोर ताला तोड़कर गोदाम के अंदर घुसे और बिजली की तारें, पीतल की फिटिंग आदि चोरी कर दी। सामान की कीमत करीब 1.50 लाख रुपये है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...