गढ़वा, नवम्बर 6 -- मेराल। खाद्य आपूर्ति विभाग के महाप्रबंधक रजनीश कुमार द्वारा गुरुवार को एफसीआई गोदाम का आधुनिकीकरण व रिपेयरिंग कार्य का निरीक्षण किया गया। महाप्रबंधक के साथ जिला आपूर्ति पदाधिकारी देवानंद राम भी मौजूद थे। महाप्रबंधक रजनीश ने बताया कि गोदाम का रिपेयरिंग और आधुनिकीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में गुणवत्तापूर्ण कार्य पाया गया। कुछ कमियां हैं उसे सुधारने का निर्देश दिया गया। मौके पर एजीएम बसंत पांडेय को एफसीआई केंद्र पर क्वालिटी टेस्ट रजिस्टर रखने का निर्देश दिया गया है। महाप्रबंधक द्वारा स्टॉक रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों की जांच की गई। जांच में संतोषजनक पाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...