चम्पावत, मई 22 -- चम्पावत के बरदोली आंगनबाड़ी केंद्र गोद भराई, अन्नप्रासन और बालिका जन्मोत्सव कार्यक्रम हुआ। गुरुवार को मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी और बाल विकास परियोजना अधिकारी राजेंद्र प्रसाद बिष्ट ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सिमल्टा, कांडा, कठनौली, बरदोली, कठाड़, मौनपोखरी केंद्रों की महिलाओं ने महिलाओं को बच्चों को कुपोषण सहित अन्य बीमारियों से बचाने के प्रति जागरुक किया। सुपरवाइजर प्रभा गोस्वामी के संचालन में हुए कार्यक्रम में सीडीपीओ पुष्पा चौधरी, ललित देउपा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दीपा देवी, लीलावती देवी, रेखा देवी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...