मुंगेर, सितम्बर 15 -- तारापुर, निज संवाददाता। तारापुर थाना क्षेत्र के उर्दू चौक निवासी स्व. तारणी चौधरी के पुत्र अनिल चौधरी ने अपने ही गोतिया पर मामूली बात पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। अनिल चौधरी ने आवेदन में विनोद चौधरी एवं उनके पुत्र मिट्ठू चौधरी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि पीड़ित की ओर से दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...