बिहारशरीफ, सितम्बर 13 -- दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ासराय गांव का मामला बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ासराय गांव में जमीन के लिए गोतिया के लोगों के बीच विवाद की बात सामने आयी है। उपेन्द्र मालाकार ने थाना व अंचल कार्यालय में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगायी है। आवेदन के अनुसार वे अपनी जमीन पर दीवार लगा रहे थे। तभी गोतिया के लोगों ने लड़ाई-झगड़ा कर काम रुकवा दिया। स्थानीय जनप्रतिनिधि ने दोनों पक्षों में समझौता कराया। इसके बाद भी जमीन पर काम करने नहीं दे रहे हैं। जमीन उनकी मां ने उन्हें दिया है। उनके दो बड़े भाई इस जमीन पर अपना दावा कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि गोतिया के लोगों ने उनकी चार डिसमील जमीन पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। थानाध्यक्ष ने कहा कि...