कौशाम्बी, जनवरी 27 -- अदम्य साहस का परिचय देते हुए गंगा की लहरों में समाने वालों की जान बचाने वाले कड़ा के कुबरी घाट निवासी गोताखोर मकबूल अहमद और आदित्य को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया गया। डीएम-एसपी ने दोनों को प्रशस्ति पत्र दिया। कड़ा के कुबरी घाट निवासी गोताखोर मकबूल अहमद पिछले 20 सालों के बीच करीब 50 ऐसे लोगों की जान बचा चुके हैं, जो स्नान के दौरान गंगा में डूबे थे। छह जनवरी को बाजार घाट पर डूबने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हुई थी। तीनों का शव कई दिनों के अंतराल में बरामद हुआ था। शव की खोजबीन करने में मकबूल के साथ महज नौ साल की आयु के गोताखोर आदित्य ने भी काफी मेहनत की थी। इसी कार्य के लिए गणतंत्र दिवस के अवसर पर डीएम मधुसूदन हुल्गी व एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने दोनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...