प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 11 -- कुंडा, संवाददाता। सावन मेले में आने वाले श्रद्धालुओं, कांवरियों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए बिजली पानी, सुरक्षा, जल पुलिस, गोताखोरों की व्यवस्था अवश्य की जाए। यह बातें नगर पंचायत मानिकपुर के शाहाबाद गंगा स्नान घाट का निरीक्षण करने के बाद बैठक में एसडीएम वाचस्पति सिंह ने कही। शुक्रवार से शुरू हो रहे सावन मेले की व्यवस्था देखने को एसडीएम वाचस्पति सिंह शाहाबाद गंगा घाट पहुंचे। चेयरमैन प्रतिनिधि आशुतोष जायसवाल डिम्पू, एसओ दीप नारायण के साथ पूरे स्नान घाट का निरीक्षण किया। गंगा के लगातार बढ़ने को लेकर सुरक्षा के लिए गंगा के पानी में बैरीकेटिंग कराने, जल पुलिस, गोताखोर, बिजली पानी की सुरक्षा के बेहतर प्रबंध करने समेत अनेक आवश्यक निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...