चक्रधरपुर, अक्टूबर 7 -- चक्रधरपुर में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान तैनात गोताखारों के साथ मारपीट और गाली-गलौज मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की शिनाख्त में जुटी हुई है। घटना 3 अक्तूबर की रात्रि 12 से 1 बजे की है जब दुर्गा पूजा पंडाल की प्रतिमा विसर्जन हो रही थी तभी ड्यूटी में तैनात नकटी गांव निवासी सचिन गागराई अपने एक अन्य गोताखोर के साथ थाना नदी घाट पर मौजूद थे। विसर्जन के दौरान नदी के तेज धार में दो व्यक्ति डूबने लगे। इसके बाद दोनों गोताखोरों ने मिलकर दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान चक्रधरपुर बड़ा टाउन काली मंदिर समिति के एक सदस्य जिसका नाम ज्ञात नहीं हैं लेकिन पहचान योग्य है। घाट पर पहुंचा और गोताखोरों से मूर्ति विसर्जन में प्रयुक्त लकड़ियां नदी से निकालने को कहा। गोताखोरों ने जब यह कहकर मना किया कि उनका कार्य डूबते हुए ल...