भागलपुर, अक्टूबर 24 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा को लेकर जानकीनगर थाना प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान ने शुक्रवार को क्षेत्र के प्रमुख छठघाटों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। थानाध्यक्ष ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए शुभुक लाल सावित्री महाविद्यालय पोखर, खूंटगांव छठपोखर और चकमका छठपोखर सहित सभी प्रमुख घाटों पर गोताखोरों की तैनाती की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि गहरे पानी वाले हिस्सों में बेरिकेडिंग की जाए ताकि किसी तरह की अनहोनी न हो। साथ ही छठव्रतियों के लिए पर्याप्त रोशनी, चेंजिंग रूम और स्वच्छता की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। थानाध्यक्ष ने बताया कि पर्व के दौरान भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त...