आजमगढ़, जनवरी 5 -- सगड़ी, हिन्दुस्तान संवाद। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के के पारन कुंडा गोशाला में पशु तस्करों के घुसने की घटना प्रकाश में आने के बाद वहां दो सफाई कर्मचारियों की अस्थायी रूप से ड्यूटी लगा दी गई है। सप्ताह भर में गोशाला के सभी मवेशियों को दूसरी जगह भेज दिया जाएगा। पुलिस इस मामले में छह संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पारन कुंडा गांव की गोशाला में रविवार की रात पशु तस्कर मवेशियों को पिकअप में लाद रहे थे। मऊ जनपद की घोसी थाना की पुलिस के पहुंचने पर पशु तस्कर बाउंड्रीवाल फांदकर फरार हो गए। पिकअप में लदे चार मवेशियों को पुलिस ने गोशाला में ही पकड़ लिया। इस संबंध में लाटघाट पुलिस चौकी प्रभारी की तहरीर पर पुलिस अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट कर जांच कर रही है। वहीं, दूसरी रिपोर्ट अजमतगढ़ बीडीओ जितेंद्र कुमार ने केयर टेकर, प्...