गोंडा, मई 15 -- गोण्डा/ मोतीगंज, संवाददाता। मोतीगंज पुलिस ने मंगलवार को अगवा किए गए युवक को सकुशल बरामद कर लिया है। वहीं अपहरण की घटना में शामिल तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने नकदी व असलहे के साथ ही घटना में प्रयुक्त इनोवा गाड़ी भी बरामद किया है। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जाता है कि कोटिया बेसहूपुर निवासी घनश्याम वर्मा पुत्र बालकराम ने मोतीगंज पुलिस को सूचना दी कि मंगलवार दिन में करीब तीन बजे इनोवा गाड़ी सवार तीन लोगों ने उनके पुत्र अमित कुमार वर्मा का अपहरण कर लिया है। अपहर्ताओं ने पत्नी के मोबाइल पर कॉल कर 75,000 रुपये की मांग की गयी और न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। तहरीर के आधार पर थाना मोतीगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना की गंभीरता को दे...