गोंडा, अगस्त 28 -- धानेपुर संवाददाता। इलाके के रामपुर दुबावल गांव के रमाकांत दूबे के घर में घुसकर चोरों नगदी और जेवर पार कर दिया है। पीड़ित की ओर से तहरीर दी गई है जिस पर पुलिस जांच कर रही है। धानेपुर थाना क्षेत्र के रामपुर दुबावल गांव के रहने वाले रमाकांत दूबे गांव के बाहर अपने खेत में सड़क किनारे घर बनाकर परिवार के साथ रहते हैं। मंगलवार की रात को छत के रास्ते घर में दाखिल हुए चोरों ने घर में बाक्स में रखा चार जोड़ी बिछुआ, तीन जोड़ी पायल एक जोड़ी झुमका व करीब 15 हजार रुपए नकदी सहित कुछ अन्य सामान पार कर दिया है। पीड़ित ने बताया कि कुल मिलाकर एक लाख रुपए का सामान चोरों ने पार किया है। घटना की जानकारी सुबह होने पर डायल 112 पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद स्थानीय थाने पर तहरीर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...