गोंडा, अगस्त 3 -- गोण्डा, संवाददाता। शहर के एलबीएस पीजी कॉलेज के शिक्षक संघ का निर्वाचन प्रक्रिया 20 अगस्त को संपन्न होगी। इस दिन शिक्षक संघ द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आधारित संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी। शिक्षक संघ के निर्वाचन अधिकारी प्रो. जितेंद्र सिंह ने बताया कि शिक्षक संघ निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि दिनांक 5 व 6 अगस्त को नैक कार्यालय में 11 बजे से 03 बजे नामांकन नामांकन पत्रों की बिक्री और जमा जमा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 12 अगस्त को नामांकन पत्रों की वापसी और 13 अगस्त को नैक कार्यालय पर नामांकन पत्रों की जांच किया जाएगा।उन्होंने बताया कि तीन बजे के बाद योग्य प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। निर्वाचन अधिकारी प्रो. जितेंद्र सिंह ने बताया कि 20 अगस्त को सभा कक्ष में मतदान प्रक्रिया दोपहर 11 बजे...