गोड्डा, नवम्बर 13 -- पोडै़याहाट, एक संवाददाता। बुधवार को मॉडल कॉलेज गोड्डा में एनईपी कार्यशाला सह राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत रक्तदान में भागीदारी बढ़ाने को लेकर कार्यक्रम आयोजित हुआ। वन्दे मातरम के 150 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में सामूहिक गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में डॉ तारिक अनवर ने नई शिक्षा निति 2020 को पारदर्शी तरीके से समझाया और नई शिक्षा निति के विभिन्न पहलुओं पर अपनी बात रखी।डॉ संतोष कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्त्व एवं वन्दे मातरम के इतिहास पर प्रकाश डाला। डॉ अमित कुमार अंबष्ट ने स्वागत करते हुए समाज में नई शिक्षा निति 2020 के प्रभाव को रेखांकित किया।डॉ राहुल राज ने मंच संचालन के साथ नई शिक्षा निति कि वर्तमान और भविष्य की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए, विषय चयन में विद्यार्थियों के मूलभूत समझ पर अपनी ब...