गोड्डा, अप्रैल 27 -- गोड्डा। गोड्डा के पांडुबथान स्थित समाहरणालय परिसर में शनिवार दोपहर 2 बजे के करीब एक कार में अचानक आग लग गई , जिस कारण कार के बगल में लगे 3 बाइक और एक स्कूटी भी जलकर पूरी तरह खाक हो गई । बताया जा रहा है की तेज धूप और बढ़ते तापमान के कारण ये आग लगी है । आग लगने की सूचना के बाद अग्निशमन को बुलाया गया । मौके पर अग्निशमन की गाड़ी पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू भी पा लिया गया , लेकिन आग इतनी भयावह थी की एक स्विफ्ट डिजायर कार , दो बुलेट बाइक , एक होंडा शाइन और एक स्कूटी पूरी तरह से जलकर राख हो गया । इस आगजनी की घटना से पूरे समाहरणालय परिसर में भी अफरा तफरी का माहौल हो गया था । लोग अपने कार्यालय से निकलकर आगजनी की भयावह तस्वीर देख रहे थे । ये घटना दोपहर 2 बजे के करीब की बताई जा रही है , जब तेज धुप और तापमान 40 डिग्री...