देवघर, अप्रैल 30 -- देवघर, प्रतिनिधि। साइबर ठगी की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। गोड्डा जिले के दो युवकों की छीनी गयी मोबाइल से अवैध निकासी कर ली गयी है। दोनों युवक शिकायत के लिए देवघर साइबर थाना पहुंचे। हालांकि पुलिस ने दोनों का आवेदन अस्वीकार कर दिया। दोनों युवक ने लगभग 1.05 लाख रुपए गंवा चुके हैं, लेकिन थाना क्षेत्र के विवाद के चलते उन्हें राहत नहीं मिल पाई। जानकारी के अनुसार, गोड्डा निवासी दो युवक बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे देवघर साइबर थाना पहुंचे। स्वागत कक्ष में मौजूद ओडी पदाधिकारी को घटना की पूरी जानकारी दी। उसके बाद ओडी पदाधिकारी ने मामले की सूचना थाना प्रभारी को दी, लेकिन थाना प्रभारी के आदेश पर आवेदन लेने से मना कर दिया गया। कारण यह बताया गया कि घटना देवघर जिला क्षेत्र में स्पष्ट रूप से चिन्हित नहीं हो पा रही है। यह मामला संभ...