जमशेदपुर, जुलाई 16 -- जमशेदपुर। भुवनेश्वर निवासी सिद्धांत मोहंती की लैपटॉप गोड्डा टाटानगर साप्ताहिक एक्सप्रेस से 16 जुलाई को चोरी हो गई। टाटानगर में ट्रेन से उतरने के बाद यात्री ने रेल थाना में अज्ञात के खिलाफ चूड़ी का केस दर्ज कराया है यात्री के अनुसार लैपटॉप चोरी का पता चलने पर उसने 139 नंबर पर फोन किया था लेकिन कोई सहायता नहीं मिली। इधर एक यात्री ने अन्य ट्रेन से मोबाइल चोरी का केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...