पिथौरागढ़, नवम्बर 12 -- पिथौरागढ़। एसएसबी 11वीं बटालियन के सीमा चौकी गोठी में मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा व एसएसबी की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर के दौरान अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज से आये चिकित्सकों ने मरीजों का उपचार कर उन्हें निशुल्क दवाइयां भी वितरित की। बताया कि इस दौरान 143 मरीजों का इलाज पर उन्हें परामर्श दिया गया। इस दौरान प्राचार्य डॉ. प्रकाश चंद भैसोड़ा, मेडिसिन स्पेशलिस्ट डॉ. अशोक कुमार, डॉ. भारत भूषण, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ अनिल पांडे, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. शैलेंद्र भंडारी व डॉ. हेमंत शर्मा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...