मुरादाबाद, जुलाई 7 -- विकास प्राधिकरण का अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। सोमवार को उपाध्यक्ष अनुभव सिंह के निर्देश पर एमडीए टीम ने कटघर थाना क्षेत्र के गोट गांव में अवैध रूप से की जा रही प्लाटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त कराया। यहां मुखिया कमरुद्दीन द्वारा अवैध प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। इसी प्रकार ताजपुर माफी थाना कटघर क्षेत्र में कलुआ सकलैनी के द्वारा लगभग तीन सौ वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से मकान का निर्माण कराया जा रहा था। उसे सील करने की कार्रवाई की गई। दोनों ही मामले एमडीए की बिना अनुमति के चल रहे थे। उपाध्यक्ष अनुभव सिंह ने बताया कि अवैध निर्माणों के खिलाफ प्राधिकरण की कार्रवाई अनवरत जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...