मुजफ्फर नगर, अगस्त 27 -- ग्राम दूधली में गोगा म्हाड़ी पर लगने वाले जाहरवीर दिवान के मेले में दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर श्रद्धापूर्वक निशान छड़ी व प्रसाद चढ़ाकर आशीर्वाद लिया। बागड़ वाले व नीले घोड़े की जय के उदघोष के साथ वातावरण भक्तिमय नजर आया। क्षेत्र के गांव दूधली में आयोजित जाहरवीर के मेले में दूसरे दिन भी भारतीय संस्कृति व आपसी सौहार्द की झलक देखने को मिली। रामकुमार ने बताया कि वह पांच भाई है। परिवारों के सभी सदस्य म्हाड़ी पर सेवा में लगे रहते हैं। इस परिवार पर जाहरवीर गोगाजी की असीम कृपा है। उन्होंने बताया कि हमारे पूर्वज अक्षतवीर मनोकामना की पूर्ति होने पर बागड़(राजस्थान) गये थे। वही गोगाजी ने आशीर्वाद के रूप में उन्हें 5 ईंट देकर गांव में म्हाड़ी स्थापित कराने के लिये कहा था। उन्होंने बताया कि दूधली में म्हाड़ी स्थ...