सहारनपुर, अगस्त 28 -- जाहरवीर गोगा जी महाराज की म्हाड़ी पर तीन दिवसीय मेले का सामूहिक यज्ञ के साथ शुभारंभ किया गया। यज्ञ के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया। दोपहर बाद कस्बे में बैंड बाजों से सुसज्जित जाहरवीर गोगा जी महाराज की प्रतीक छड़ी की शोभायात्रा निकाली गई। जिसका शुभारंभ ग्राम प्रधान पति चौधरी राजकरण सिंह ने फीता काटकर किया। शोभायात्रा कस्बे के मुख्य बाजारों से होती हुई मेला परिसर स्थित जाहरवीर गोगा जी महाराज की म्हाड़ी पर पहुंचकर संपन्न हुई। जहां उक्त छड़ी को तीन दिवस हेतू स्थापित किया गया। तीन दिवसीय मेला के संपन्न होने पर उक्त छड़ी को भगत विशंभर के आवास पर लाया जाएगा। जहां कंदूरी भंडारा कार्यक्रम कर उक्त आयोजन का समापन होगा। इस दौरान भगत विनोद कश्यप, शुभम चौधरी, शिवम चौधरी, अनमोल अरोड़ा, श्रीपाल भगत, अमर सिंह वर्मा, नीतू त्यागी, स...