काशीपुर, अगस्त 17 -- काशीपुर। गोगा नवमी के अवसर पर रविवार को मानपुर रोड पर मेले का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने बाबा के थान पर प्रसाद चढ़ाया। भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि (गोगाजी का प्रकट दिवस) को मनाई जाने वाली गोगा नवमी का एक समृद्ध इतिहास है। जो लोककथाओं और कहानियों से जुड़ा है। गोगाजी, एक लोक देवता हैं जिन्हें जाहरवीर गोगा या गुग्गा पीर के नाम से भी जाना जाता है। गोगा नवमी के अवसर पर, गोगाजी के भक्त उनके सम्मान में विभिन्न स्थानों पर मेले आयोजित करते हैं, जिनमें काशीपुर भी शामिल है। काशीपुर में आयोजित मेले में क्षेत्रीय श्रद्धालु पहुंचकर प्रसाद चढ़ाते हैं और गोगाजी के प्रति अपनी आस्था और भक्ति को दर्शाते हैं। मेले में खेल-खिलौने और खान-पान की दुकानें भी लगी। जहां लोगों ने जमकर खरीददारी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...