शामली, मई 29 -- गांव गोगवान में तालाब की खुदाई नहीं होने के कारण जलभराव हो गया है। इसी के चलते जहां लोग परेशान हैं, वहीं बीमारियां फैलने का खतरा भी बना हुआ है। भाकियू नेता ने सीडीओ कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है। पिछले दिनों क्षेत्र में बारिश हुई थी। इसी कारण ब्लॉक क्षेत्र के गांव गोगवान में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। गलियों में गंदा पानी भरा हुआ है, जिसकी निकासी नहीं हो पा रही है। गांव के रहने वाले भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के एनसीआर उपाध्यक्ष चौधरी आमिर अली ने बताया कि उनके गांव में तालाब की खुदाई लगभग वर्ष 2019 में हुई थी, लेकिन इसके बाद से खुदाई पर ध्यान नहीं दिया गया। इसी कारण तालाब भर गया है और उसमें निकासी नहीं हो रही है। बारिश के साथ-साथ घरों से निकलने वाला गंदा पानी भी सड़कों पर बह रहा है। यह हालात अभी है तो ...