खगडि़या, जुलाई 18 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि जिले के पौरा थानान्तर्गत मैरा धार में गुरुवार को डूबकर एक बालक की मौत हो गई। मृत बालक बड़ी मैरा निवासी मिसर कुमार सिंह का साढ़े तीन वर्षीय पुत्र विराट कुमार बताया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि उसका घर नदी किनारे है। चापाकल पर नहाने के दौरान जग नदी किनारे लुढक़ गया। उसे निकालने के दौरान डूबकर उसकी मौत हो गई। मृतक दो भाई बहन में से बड़ा भाई था। मृतक की मां प्रियंका देवी की रो- रोकर बुरा हाल हो चुका है। मृतक के पिता प्रदेश में मजदूरी करते है। स्थानीय वार्ड सदस्य कासदेव सदा व परिजन ललन कुमार ने अधिकारी से अनुग्रह राशि देने की मांग की है। बताया गया कि मृतक विराट अपने माता व पिता का इकलौता पुत्र था। दो भाई व बहन में वह बड़ा था। इधर पौरा थानाध्यक्ष सतीश कुमार पटेल ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को...