खगडि़या, सितम्बर 27 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव में जबरन घर मे घुसकर लूटपाट कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया। घटना गुरुवार की है। इस संदर्भ में दीपक कुमार की पत्नी गुंजा कुमारी ने गोगरी थाना में लिखित आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमे उन्होंने कही है कि गुरुवार को संध्या में अपने परिवार वाले के साथ घर के दरवाजे पर बैठकर बात कर रहे थे, तभी पड़ोस के कई दबंग एवं अपराधी प्रवृति के लोगो ने जबरन घर में लाठी, चाकू एवं अवैध हथियार से लैस होकर घुसकर गाली-गलौज करने लगे और मारपीट करने लगे। हमलोग घर की तरफ भागे तो वे लोग घर में घूस गये और पहले मेरी भतीजी को गले और सिर पर वार लाठी एवं हथियार के वट से मारकर घायल कर दिया। जब उनको बचाने का कोशिश किए तो मुझे लात से मारा और उनके उपर का कपड़ा फार दिया। उनके ससुर को भी लाठ...