खगडि़या, दिसम्बर 25 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी थाना क्षेत्र से अपहर्ताओं ने एक 18 वर्षीय युवक का अपहरण करने का समाचार मिला है। हालांकि पुलिस ने इस घटना का खुलासा नही किया है। घटना बुधवार की बतायी जा रही है। सूत्रों ने बताया कि मुंगेर जिले के सीताकुंड के रहने वाले चंद्रमणि मंडल के 18 वर्षीय पुत्र अमन कुमार अपने फुआ के घर उसरी आया था। अपहर्ताओं ने फिरौती के उद्देश्य से उस युवक का अपहरण कर लिया। अपहरण की घटना जब उसके फूफा एवं परिजनों को मिली तो वे इसकी लिखित सूचना गोगरी पुलिस को दी। एसपी के निर्देश पर गोगरी एसडीपीओ अखिलेश कुमार के नेतृत्व में गठित कई थाने की पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर छपेमारी कर अपहृत को केडीएस कॉलेज के पास से बरामद कर लिया। साथ तीन अपहर्ताओं को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। अपहर्ता रोहरी, फर्रेह एवं महेशखूंट ...