मुरादाबाद, जून 29 -- गिरोह बनाकर गोकशी और मांस तस्करी करने वाले सात आरोपियों पर सिविल लाइंस पुलिस ने गैंगस्टर लगाई है। एसएसपी सतपाल अंतिल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। इन आरोपियों की संपत्ति का आंकलन करके उसे जब्त किया जाएगा। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना की ओर से थाने में सात लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। इसमें भोजपुर के गांव गजरौला सैंद निवासी गैंगलीडर जीशान और उसके साथी यामीन, जामा मस्जिद भोजपुर निवासी मोहम्मद हसनैन उर्फ बिल्डर, अजीजुर्रहमान व मुरसलीन, आश्रम कालोनी भोजपुर निवासी फरमान डिलारी के ढकिया जट निवासी जुनैद और डिलारी के गांव ढकिया जट निवासी जुनैद को आरोपी बनाया है। यह सभी आरोपी गिरोह बनाकर गोकशी और मांस तस्करी की वरदात को अंजाम देते ...