मुरादाबाद, दिसम्बर 29 -- मुरादाबाद। कटघर थाना पुलिस ने मझोला के जयंतीपुर चौकी क्षेत्र के टीचर्स कालोनी निवासी शमीम उर्फ मंत्री उर्फ सईम को गोकशी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसएचओ कटघर विनोद कुमार ने बताया कि बीते 8 नवंबर की रात कटघर थाना क्षेत्र में रामगंगा नदी किनारे खाली पड़े स्थान पर गोवंशीय पशु के अवशेष मिले थे। इस मामले में पीतलबस्ती चौकी प्रभारी अंकुर त्यागी की ओर से अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। वारदात के बाद एसएसपी सतपाल अंतिल ने टीम का गठन किया था। टीम ने 10 नवंबर की रात मुठभेड़ में रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र के गांव टोडीपुर निवासी सलीम व नदीम और कटघर के बरवाला मजरा निवासी मोसिम को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। एसएचओ ने बताया कि विवेचनात्मक कार्रवाई के दौरान इस मामले में मझोला के जयंतीपुर टीचर्स कालोनी निवासी आ...