सुल्तानपुर, जुलाई 14 -- दोस्तपुर संवाददाता। थाने में बलिया जिले के निवासी वीरेंद्र यादव के खिलाफ गोवध निवारण व पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज है। आरोपी को पकड़ने के लिए बीते 11 जुलाई को दोस्तपुर थाने की टीम उसके घर दबिश देने पहुंची। इस दौरान वीरेंद्र को उसके पिता ने वहां से भगा दिया। पुलिस का आरोप है, कि जिस समय पुलिस पहुंची आरोपी मौजूद था। लेकिन पिता ने उसे भगा दिया। वहां से लौटने के बाद पुलिस ने वीरेन्द्र के पिता शिवजी यादव के खिलाफ दोस्तपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस कार्य में बाधा डालने और आरोपी को भगाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...