प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 15 -- रखहा। दो साल पूर्व गोकशी के मामले में फरार सुल्तानपुर जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के अमहट अलीगढ़ निवासी एजाज को कधंई थाना क्षेत्र के नारायनपुर चौराहे पर चौकी प्रभारी मंगरौरा ने गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में गोकशी का आरोपी एजाज ने बताया कि दो वर्ष पूर्व ताला गांव में गोकशी के दौरान फरार हो गया था। कंधई पुलिस ने उस दौरान गोवध अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। एसओ कंधई अवन कुमार दीक्षित ने बताया कि गोकशी के मामले में फरार सुल्तानपुर के एजाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...