सहारनपुर, जनवरी 22 -- क्षेत्र में लगातार हो रहे गोकशी की घटनाओं से गौ रक्षक दल एवं हिन्दू संगठनों में रोष बना है। तीन दिन पूर्व गांव जमालपुर के कब्रिस्तान में गोकशी की घटना में गोरक्षा दल के जिला प्रमुख प्रिंस शर्मा ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया है। दर्ज मुकदमे में प्रिंस शर्मा ने बताया कि उन्हें गांव जमालपुर के कब्रिस्तान में गोकशी की सूचना मिली थी। वे अपने साथियों अभिषेक खटीक व राहुल के साथ मौके पर पहुंचे। कब्रिस्तान में एक गोवंश के शरीर के कटे हुए अंग पड़े थे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गोवंश के अंगों को गढ्ढा खोदाई कराकर दबवा दिया और अज्ञात के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कर ली

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...