बरेली, नवम्बर 10 -- समुदाय विशेष के युवक ने सोशल मीडिया पर गोकशी का वीडियो पोस्ट कर दूसरे समुदाय के लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। इस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया तो वह माफी मांगने लगा। सीबीगंज के गांव नदौसी निवासी मो. वाहिद ने सोशल मीडिया पर गोकशी का वीडियो पोस्ट करके दूसरे समुदाय के लोगों के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया और थाना सीबीगंज में शिकायत की गई। इस संबंध में परसाखेड़ा चौकी इंचार्ज सौरव कुमार ने मामले की जांच की और वाहिद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। रविवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद वह माफी मांगते नजर आया। उसके कब्जे से वीडियो पोस्ट करने में इस्तेमाल मोबाइल भी बरामद हो गया है, जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर सील कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...