आजमगढ़, जुलाई 5 -- आजमगढ़। महराजगंज थाना की पुलिस ने गोकशी के आरोपी को तमंचा के साथ पकड़ा है। महराजगंज कस्बे में नदी के किनारे प्रतिबंधित पशुओं का वध करने का वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस तीन लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही थी। उपनिरीक्षक ओमकार तिवारी ने बताया कि आरोपी पियर उर्फ कैलाश यादव निवासी देवारा कदीम परमेश्वर का पुरा थाना महराजगंज को नहर चांदपुर के पास से पकड़ा गया। उसके पास से तमंचा-कारतूस बरामद हुआ। दुष्कर्म के तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा आजमगढ़। जनपद के अलग-अलग स्थानों पर दुष्कर्म के आरोप में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तरवां थाना की पुलिस ने किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और दुष्कर्म करने के आरोप में फरार चल रहे अभियुक्त आशीष कुमार निवासी खरिहानी थाना तरवां को परमानपुर बाजार के पास से गिरफ्तार किया। इसक...