मेरठ, जनवरी 5 -- जानीखुर्द। जानी थाना पुलिस ने गोकशी व गैंगस्टर के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भैजा है। थाना पुलिस को सूचना मिली कि दो बदमाश युनूस पुत्र अहमद गांव अम्हेड़ा थाना लोहियानगर व आमिर पुत्र महबूब निवासी जाहिदपुर थाना लोहिया नगर मेरठ बागपत हाईवे पर स्थित अपेक्स सिटी के आसपास किसी वारदात को अंजाम देने के लिए खड़े हैं। दोनों पर गैंगस्टर भी खुली है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखकर दोनों बदमाश वहां से फरार होने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने दोनों बदमाशों की घेराबंदी कर दोनों को हिरासत में लिया। पुलिस ने दोनों बदमाशों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...