चक्रधरपुर, सितम्बर 9 -- गोईलकेरा, संवाददाता। गोईलकेरा थाना क्षेत्र के कायदा पंचायत के पांता गांव में सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक पांता गांव की सागरी सरदार (35) रविवार की रात्रि अपने घर में जमीन पर बिस्तर लगाकर सो रही थी। इसी दौरान रात्रि करीब 12 बजे एक जहरीला सांप ने डस लिया। उसे देर रात इलाज के लिए गोईलकेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां सोमवार सुबह महिला की मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। बता दें कि बारिश के दिनों में जमीन पर सोने के कारण सर्पदंश की घटनाओं में वृद्धि हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...