मऊ, अप्रैल 30 -- मधुबन। थाना क्षेत्र के केशवपुर सुल्तानीपुर गांव स्थित गोवंश आश्रय स्थल से सिलसिलेवार 30 पशु चोरी के मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है। केशवपुर सुल्तानीपुर की ग्राम प्रधान दुर्गावती देवी पत्नी पन्नालाल पटेल ने थाने में तहरीर देकर बताया कि गांव स्थित अस्थाई गोवंश आश्रम में 90 पशु संरक्षित थे, जिसमें विगत 18 अप्रैल की देर रात 10 गोवंश और दूसरे दिन 19 अप्रैल की देर रात 20 गोवंश चोरी हो गई। इस घटना के बाबत थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...