देवघर, नवम्बर 5 -- जसीडीह। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे ने गोंदिया और बरौनी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह विशेष ट्रेन सीमित ट्रिप के रूप में दोनों दिशाओं से संचालित की जाएगी। रेलवे प्रशासन का उद्देश्य यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करना और ट्रेनों में भीड़ का दबाव कम करना है। खास बात यह है कि यह स्पेशल ट्रेन जसीडीह स्टेशन होकर चलेगी, जिससे क्षेत्र के यात्रियों को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा। आसनसोल रेल मंडल के जनसंपर्क पदाधिकारी के अनुसार ट्रेन नंबर- 08843 गोंदिया-बरौनी स्पेशल ट्रेन 3, 4, 8 और 9 नवंबर 2025 को (कुल चार ट्रिप) गोंदिया स्टेशन से शाम 17:15 बजे खुलेगी और अगले दिन शाम 19:20 बजे बरौनी पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन नंबर- 08844 बरौनी-गोंदिया स्पेशल ट्रेन 6, 7, 11 और 12 नवंबर 2025 को (चार ट्रिप) बरौनी...