हजारीबाग, अप्रैल 8 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। मंगलवार को प्रखंड अंतर्गत गोंदलपूरा में प्रकृति पर्व सरहुल पूजा करमाली समाज के द्वारा मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता मकुन करमाली व संचालन प्रकाश करमाली के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि विधायक रौशन लाल चौधरी ने विधिवत तरीके से सरना स्थल में पूजा की। रौशन लाल चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से हमारे पूर्वज जल जंगल और जमीन को बचाते आ रहे हैं और प्राकृतिक की पूजा करते आ रहे है उसी प्रकार हम सभी को मिलकर प्रकृतिबचाना है।मुखिया बासुदेव यादव ने कहा कि सरना ही सनातन है इसलिए हमलोगों को अपने पूर्वजों के द्वारा किए जा रहे पूजा करने की आवश्यकता है। मौके पर पाहन विजय करमाली, , दीपक दास , देवनाथ महतो, गिरजा भुइया, फालेंद्र गंझू, विमल करमाली, राहुल करमाली, विक्की करमाली,कृष्ण करमाली रमेश तुरी, कृष्ण रा...