साहिबगंज, मई 31 -- कोटालपोखर। आदिवासी समाज के गोंड स्थान के निर्माण को लेकर शुक्रवार की शाम उरमा संथाली टोला में ग्रामीणों की बैठक मंराग मुर्मू की अध्यक्षता में हुई। उक्त बैठक में गोंड स्थान निर्माण लेकर स्थान चयन करने, श्रमदान, चन्दा , पुजा अर्चना सहित अन्य विषयों पर चर्चा हुई। बैठक में सर्वसम्मति से लिप्सा हेम्ब्रम के घर के समीप गोंड स्थान निर्माण करने निर्णय लिया गया । उक्त बैठक रमेश मुर्मू, दानियल हेम्ब्रम, साहिब मुर्मू, किशन हांसदा, बिमल टुडू, जेठा बास्की, राहुल टुडू सहित कई थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...