गोंडा, फरवरी 19 -- छपिया, संवाददाता। क्षेत्र के प्राणदेवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय पायरखास में दो दिवसीय वालीबॉल प्रतियोगिता में देवरिया और गोंडा की टीमें फाइनल में पहुंची। प्राण देवी महादेव स्मारक तृतीय प्रांतीय वालीबॉल प्रतियोगिता के लीग मैच के बाद सेमीफाइनल मैच खेला गया। पहला सेमीफाइनल मैच प्राणदेवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय पायरखास और चंद्र भान सिंह डिग्री कालेज मंडफ गोंडा के मध्य खेला गया। दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। मंडफ की टीम ने पायरखास की टीम को 25-17, 25-22 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल देवरिया और लखनऊ के बीच खेला गया । देवरिया की टीम ने लखनऊ को 25 -29, 25-22 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। प्रबंधक डॉ पीएन द्विवेदी और संतोष धर द्विवेदी ने खेल का शुभारंभ कराया। प्रबंधक ने कहा कि खेलकूद से आपसी सौंदर...