बाराबंकी, अक्टूबर 10 -- बाराबंकी। बुढ़वल रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की भोर ट्रेन से उतरे वृद्ध सीट पर बैठे-बैठे अचेत हो गये। लोगों ने उन्हें सीएचसी रामनगर पहुंचाया। यहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मृतक गोंडा जिले का निवासी था। घटना से मृतक के घर में कोहराम मचा है। गोंडा जिला के थाना उमरी बेगमगंज के बढ़नापुर गांव निवासी रामदेव पाल (65) पुत्र स्व. रामशरण उत्तराखंड में रह कर मजदूरी करते थे। वह कामकाज के लिए जुलाई में उत्तराखंड गए हुए थे। वह ट्रेन से अपने घर लौट रहे थे लेकिन शुक्रवार की भोर करीब चार बजे बुढ़वल रेलवे स्टेशन पर उतर गए थे। वह सीट पर बैठे थे इसके बाद उठ नहीं सके। स्टेशन पर मौजूद सिपाही ने उन्हें बुलाया तो उनमें कोई हरकत नहीं दिखी। जीआरपी ने अचेत अवस्था में उन्हें सीएचसी रामनगर में भर्ती क...