गोंडा, सितम्बर 23 -- गोंडा। रेलवे प्रशासन ने दशहरा, दीवाली व छठ देखते हुए 05017/18 मऊ-सूरत-मऊ वाया गोरखपुर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचालन मऊ से 27 सितम्बर से 01 नवम्बर तक हर शनिवार को फैसला किया है। सूरत से 28 सितम्बर से 02 नवम्बर तक रह रविवार को 6 फेरों के लिए चलेगी। यह गाड़ी गोंडा के रास्ते अपना सफर पूरा करेगी। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि त्योहार को लेकर यात्रियों की ट्रेनों में बढ़ रही भीड़ को देखते हुए ट्रेन का संचालन करने का निर्णय लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...