बलिया, दिसम्बर 4 -- बलिया। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की ओर से गुरुवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कलक्ट्रेट स्थित चंद्रशेखर उद्यान में हुई। इसमें गोंडवाना नेता यरौटा निवासी गोंडी धर्माचार्य भूमक पेनवासी दादा सूचित गोंड के आकस्मिक निधन पर संवेदना व्यक्त किया गया। दो मिनट का मौन रख गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। उपस्थित लोगों ने दिवंगत नेता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस मौके पर जिउत गोंड, अरविन्द गोंडवाना, पुस कुमार गोंड, लालचन्द गोंड, मनोज शाह, तारकेश्वर प्रसाद गोंड, हरिशंकर गोंड, ददन गोंड, राजकुमार गोंड, रामचन्द्र गोंड, कन्हैया गोंड, संजय गोंड, बच्चा लाल गोंड, सुरेश शाह, रूद्र कुमार, नैना देवी, किरन देवी आदि थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...