बलिया, नवम्बर 5 -- बलिया। महाराज बलि महोत्सव पर प्रकृति के संरवक्षण और संम्वर्धन के लिए प्रकृति शक्ति फड़ापेन बड़ादेव गोंगो आदिवासी गोंडऊ नाच सांस्कृतिक कार्यक्रम कंशपुर दीयर पेंकोली बड़ादेव ठाना पर हुआ। इस दौरान गोंडवाना समाज के लोगों ने गोंडऊ नाच व गोंडऊ बाजा हुरूका का प्रदर्शन किया। गोंडी धर्माचार्य सुदेश शाह मंडावी व कन्हैया गोंड ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रकृत्ति जीव जन्तु, वनस्पति सहित मानवता की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। सुक्खू सिंह मंडावी ने कहा कि हम सभी मानव को जीवन में कम से कम सात फलदार वृक्ष लगाकर उसे अपने पुत्र के सामान रक्षा करनी चाहिए। कार्यक्रम का मुख्य मुख्य उद्देश्य पर्यावरण प्रकृति के प्रति आमजन को जागरूक करना था। इस मौके पर जीजीपी रामनरेश पोया, राकेश गोंड, नन्दलाल गोंड, कन्हैया गोंड, अरविन्द गोंडवाना, मनोज शाह, सुरेश ...