औरैया, दिसम्बर 11 -- चिचोली स्थित लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज), औरैया में गुरुवार का दिन शल्य चिकित्सा सेवाओं के लिहाज से बेहद उपलब्धियों भरा रहा। मेडिकल कॉलेज में एक ही दिन में गॉल ब्लैडर पथरी, हर्निया, हाइड्रोसील, टिंपैनोप्लास्टी और जबड़े के फ्रैक्चर से जुड़े 15 जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक किए गए। इसके साथ ही यह साफ हो गया है कि अब औरैया तथा आसपास के जिलों के मरीजों को सर्जरी के लिए सैफई या कानपुर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक दिन में 15 बड़ी सर्जरी सफल सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. लालू सोनी और डॉ. ऋषि की टीम ने गॉल ब्लैडर की पथरी के 8 मरीजों की सफल सर्जरी की, जबकि दो हर्निया और दो हाइड्रोसील के मरीजों का भी ऑपरेशन किया गया। वहीं ईएनटी विभाग के डॉ. अमित ने टिंपैनोप्लास्टी की सफलता के साथ विभाग को मजबूत ...