प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 24 -- प्रतापगढ़/ सैफाबाद, संवाददाता। तेज धूप के बीच हवा ने रफ्तार पकड़ी तो आग फैलने लगी। बुधवार को पट्टी के महदहा में गैस सिलेंडर से लगी आग की लपटों में पड़ोसी का घर भी जल गया। कई जगह खेत, जंगल की आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड कर्मी दिनभर इधर से उधर भागते रहे। पट्टी थाना क्षेत्र के महदहा गांव निवासी लालमणि वर्मा के रसोई घर में बुधवार गैस सिलेंडर से आग लग गई। जब तक बुझाने का प्रयास होता आग हवा के साथ चारों ओर फैलने लगी। लपटों ने पड़ोस में रहने वाले कोटेदार जोखूराम वर्मा के भी रिहायशी छप्पर को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते कई छप्पर एक साथ जलने लगे। शोर पर ग्रामीण दौड़े और पंपिंग सेट चलाकर आग बुझाने लगे। सूचना पर फायरब्रिगेड कर्मी पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से दोनों घरों की संपूर्...