बांदा, सितम्बर 13 -- बांदा। संवाददाता शहर कोतवाली क्षेत्र के महेश्वरी देवी रोड निवासी सुभाष सिंधी के घर शनिवार सुबह खाना बन रहा था। इसी बीच गैस सिलेडर लीक होने से आग लग गई। आग की लपटें देख परिवार के लोग घर से बाहर निकल आए। शोर सुनकर आसपास लोग मौके पर पहुंच गए। आग बुझाने में सफलता न मिलने पर दमकल को सूचना दी। दमकल ने जब तक आग काबू की। इससे पहले गृहस्थी जलकर राख हो चुकी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...