श्रावस्ती, जून 18 -- इकौना। इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोडरी दीगर के मजरा रामपुर कटेल में मंगलवार शाम को सौखीलाल की पत्नी फूस के घर में गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी। इस दौरान गैस सिलेंडर में रिसाव के चलते घर में आग लग गई। महिला ने किसी तरह घर से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते पूरा फूस धूं धूं कर जलने लगा। लोगों की ओर से सूचना डायल 112 पुलिस व दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घर में रखा खाद्यान्न समेत सारा सामान जलकर राख हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...