लखीमपुरखीरी, नवम्बर 30 -- शहर के मोहल्ला ऊंचीभूड़ वार्ड नं. 22 में शुक्रवार को गैस पर चाय बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर से रिसाव हो गया, जिसके बाद घर में आग लग गई। आग लगते ही घर में अफरा तफरी मच गई। आग की लपटों ने देखते ही देखते रसोई और आसपास रखे सामान को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में घर का काफी सामान जलकर राख हो गया, साथ ही करीब हजार से पंद्रह सौ रुपये नकद भी जल गए। मोहल्ला ऊंची भूड़ में जितेंद्र कुमार के घर गैस सिलेंडर से आग लग गई।घटना की सूचना मिलते ही मोहल्ले के लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए और पानी की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। समय रहते आग बुझ जाने से बड़ा हादसा टल गया। मोहल्ले वालों की मदद और फायर टीम के सहयोग से स्थ...